लखनऊ के बस अड्डों से 75 जिलों के लिए मिलेंगी बसें| #NayaSaveraNetwork
लखनऊ। होली के मौके पर लखनऊ के चारों बस अड्डों से 250 साधारण और 50 एसी बसें अतिरिक्त के तौर पर चलाई जा रही है। ये बसें 75 जिलों के लिए यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। आलमबाग बस टर्मिनल से बनारस, प्रयागराज समेत दिल्ली रूट और पश्चिमी जिलों के लिए बसें मिलेंगी। वहीं कैसरबाग से सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए दिल्ली की बसें और बहराइच, बलरामपुर, गोंडा की बसें चलेंगी। चारबाग बस अड्डे से रायबरेली, फतेहपुर, मोरावां, कानपुर, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर और गोरखपुर रूट की बसें उपलब्ध होंगी। वहीं अवध बस स्टेशन से पूर्वांचल जिलों में जाने के लिए बसें मिलेंगी।
![]() |
Advt |