प्रयागराज: युनाइटेड के मेधावियों ने एकेटीयू फेस्ट में जीते छह मेडल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। युनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च और यूआईटी नैनी के मेधावियों ने एकेटीयू के राज्य स्तरीय टेक्निकल, लिटरेरी एंड मैनेजमेंट फेस्ट- 2023 में दो रजत और चार कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह आयोजन एकेटीयू के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से 1 और 2 मार्च को लखनऊ में आयोजित किया गया था।
यूआईटी के सीएस तृतीय वर्ष की शिवानी पांडेय और रघुवेंद्र कुमार पांडेय ने स्मार्ट डस्टबिन मॉडल के लिए रजत पदक जीता है। इसी प्रकार, यूसीईआर के गौरव पांडेय ने कौशल का प्रदर्शन करते हुए वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए कांस्य पदक जीता। वहीं, प्रतीक सिंह, प्रज्ञा श्रीवास्तव और जाह्नवी सिंह ने पुस्तकों के विशाल ज्ञान, अभिनय कौशल, समन्वय और टीम वर्क का प्रदर्शन करके किताबों पर डंब चराडेस के लिए कांस्य पदक जीता। यूसीईआर के प्राचार्य प्रो. एचपी शुक्ला, यूआईटी के प्राचार्य प्रो. संजय श्रीवास्तव, डॉ. सुधांशु कन्नौजिया, डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव व सुधांशु पाण्डेय ने छात्रों को बधाई दी।