लखनऊ: भारतीय ज्ञान परीक्षा के विजेता छात्रों का हुआ सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से पारा स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित पुरस्कार वितरण व शिक्षक सम्मान समारोह में रविवार को भारतीय ज्ञान परीक्षा-2022 के विजेता छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में राजाजीपुरम क्षेत्र के 45 विद्यालयों के 5400 बच्चों ने हिस्सा लिया था।
इस मौके पूरे राजाजीपुरम जोन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली न्यू पब्लिक स्कूल की छात्रा आयुषी श्रीवास्तव को पहला पुरस्कार मिला। एलपीएस के अंश यादव को दूसरा व न्यू पब्लिक की शिप्रा राठौर को तीसरा पुरस्कार मिला। एमिटी विश्वविद्यालय के डिप्टी प्रो वाइस चांसलर विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) डॉ अनिल कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। वहीं सर्वाधिक छात्रों की भागीदारी के लिए एसकेडी अकादमी को पहला, यशोदा गर्ल्स इंटर कॉलेज को दूसरा व रेड रोज स्कूल को तीसरा पुरस्कार मिला।