लखनऊ: भारतीय ज्ञान परीक्षा के विजेता छात्रों का हुआ सम्मान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से पारा स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित पुरस्कार वितरण व शिक्षक सम्मान समारोह में रविवार को भारतीय ज्ञान परीक्षा-2022 के विजेता छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में राजाजीपुरम क्षेत्र के 45 विद्यालयों के 5400 बच्चों ने हिस्सा लिया था।

इस मौके पूरे राजाजीपुरम जोन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली न्यू पब्लिक स्कूल की छात्रा आयुषी श्रीवास्तव को पहला पुरस्कार मिला। एलपीएस के अंश यादव को दूसरा व न्यू पब्लिक की शिप्रा राठौर को तीसरा पुरस्कार मिला। एमिटी विश्वविद्यालय के डिप्टी प्रो वाइस चांसलर विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) डॉ अनिल कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। वहीं सर्वाधिक छात्रों की भागीदारी के लिए एसकेडी अकादमी को पहला, यशोदा गर्ल्स इंटर कॉलेज को दूसरा व रेड रोज स्कूल को तीसरा पुरस्कार मिला। 

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ