जौनपुर: विद्युत कर्मियों की हड़ताल से बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे लोग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
इन्वर्टर ने दिया जबाब, किराये पर नहीं मिल रहे थे जनरेटर
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। विगत 16 मार्च की रात 10 बजे से विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते शहर से लेकर गांव तक समूचा जनमानस परेशान हो गया था। शहर में सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर पैदा हो गई थी। नगर पालिका परिषद ने कुछ पम्प हाउस पर जनरेटर लगाकर पानी की सप्लाई कराया था तो वहीं दर्जनों मुहल्लों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल पहंुचाया गया लेकिन इस त्राहि-त्राहि में नगर पालिका परिषद का यह प्रयास ऊंट के मुँह में जीरा जैसा साबित ही रहा। नगर पालिका परिषद के इतने प्रयास के बाद भी लोगों को पानी के लिए भारी किल्लत का सामना करना पड़ा। कुछ लोह हैण्डपम्प पर नहाने के लिए लाइन लगाए तो कुछ लोग हैण्डपम्प पर लाइन लगाकर के पीने के पानी की व्यवस्था करते नजर आये। तमाम शहर के लोगों की मोबाइल चार्ज ना होने की वजह से स्विच ऑफ हो गए है। कुछ मोहल्लों में चबूतरे पर लाइट लगाकर पूरे मोहल्ले का मोबाइल लोग चार्ज कर रहे हैं। शहर में जिनके पास समरसेबल है , जनरेटर किराए पर लेकर के वह किसी तरीके से अपनी टैंक में पानी भर रहे हैँ । विद्युत की अनापूर्ति से सारी व्यवस्थाएं चरमरा गयीं थीं। विद्युत अनापूर्ति से त्रस्त नागरिकों का सरकार और विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश उफान पर पहुंच चुका था जो किसी भी समय फूट सकता था।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |