जौनपुर: एजाजुल उलूम मदरसे का वार्षिकोत्सव समारोह संपंन | #NayaSaveraNetwork
![]() |
हाथों में पुरस्कार लिये मदरसे के विद्यार्थियों संग शिक्षक। |
नया सवेरा नेटवर्क
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया पुरस्कृत
खेतासराय जौनपुर। रविवार को नगर के मदरसा एजाजुल उलूम परिसर में वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदशर््ान करने वाली छात्र छात्राओं को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ कुरआन की तेलावत तथा हम्द पाक से हुआ। कार्यक्रम में मदरसे के छात्र मोहियउद्दीन काज़ी, मोहम्मद अरसलान तथा छात्राओं फिज़ा बानो, तहरीम फातमा, कुलसुम शिफा बानो, फिजा खां ने नातिया कलाम तथा तकरीर और संवाद पेश किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वसीम अहमद, मोहम्मद असलम खान ,इंजीनियर मोहम्मद आबिद , आफाक खान ,इंतखाब अंसारी, सभासद ग्यास अहमद , जमीर अहमद शाह द्वारा छात्र छात्राओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मदरसा एजाजुल उलूम की वार्षिक परीक्षा में एल के जी मे प्रथम स्थान तूबा बानो द्वितीय स्थान गुलाम वारिस तृतीय स्थान मोहम्मद अहमद यूकेजी मे प्रथम स्थान मुहम्मद आरिफ द्वितीय स्थान गुलनाज बानो तृतीय स्थान जारा बानो ,कक्षा एक मे को प्रथम स्थान शाहीन बानो , द्वितीय स्थान रोजी बानो , तृतीय स्थान अबु तलहा अंसारी , कक्षा दो में प्रथम स्थान आएशा बानो ,द्वितीय स्थान मोहम्मद यासिर, तृतीय स्थान लाइबा बानो , कक्षा 3 में प्रथम स्थान अलीजा बानो, द्वितीय स्थान आत्तेफा बानो ,तृतीय स्थान अलशिफा बानो ,कक्षा 4 में प्रथम स्थान जन्नत खातून ,द्वितीय स्थान मोहम्मद हामिद रजा ,तृतीय स्थान सरीना खातून, कक्षा 5 में प्रथम स्थान नीलोफर, द्वितीय स्थान फिज़ा बानो, तृतीय स्थान मनतशा बानो, गर्ल्स सेक्शन में कक्षा 6 प्रथम स्थान आएशा बानो द्वितीय स्थान हलीमा बानो, तृतीय स्थान तस्कीन फातमा, कक्षा 7 में प्रथम स्थान जोया खान ,द्वितीय स्थान कुलसुम ,तृतीय स्थान तहरीम बानो तथा कक्षा 8 मे रोजी बानो ने प्रथम स्थान की के पुरस्कार की ट्राफी अतिथियों के हाथों प्राप्त किया। इसके अलावा मदरसा के यू के जी की छात्रा सायरा बानो कक्षा तीन के ओसामा यजदानी तथा कक्षा 6 की आयशा बानो को उनकी विद्यालय में शानदार उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। संचालन कार्यक्रम सयोजक सैयद तारिक व हाफिज ज़ुबैर अहमद ने संयुक्त रूप से तथा अध्यक्षता सैयद ताहरि ने किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |