![]() |
पत्रकार वार्ता करते स्कूल के चेयरमैन व अन्य शिक्षक। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नई शिक्षा नीति के तहत नानक पब्लिक स्कूल 25 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा देगा। विद्यार्थियों के दाखिला के लिए हाईस्कूल टॉपरों का प्रवेश नि:शुल्क होगा जबकि एकमुश्त फीस जमा करने पर अभिभावकों को रियायत देने की घोषणा स्कूल के चेयरमैन सरदार मनमोहन सिंह ने रविवार को हरबसपुर, फूलपुर स्थित विद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि ग्रामीणांचल का एकमात्र विद्यालय है जहां नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओंको गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाती है। नवीन सत्र में सभी कक्षाओं के लिए मार्च में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह बजे तक पहुंचना होगा। प्रवेश परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 80‡ अंक पाने वाले 25 अभ्यर्थियों को ही उपरोक्त सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया हमारे स्कूल में कक्षा एक से 11वीं इंडोर म्यूजिक एवं डांस क्लास तथा पांच तक बच्चों के लिए सुविधा नि:शुल्क है। किसी भी कक्षा के छात्र-छात्राएं सायंकाल तीन से चार बजे तक ट्यूशन ले सकते हैं। स्कूल में डिजिटल क्लास के साथ ही शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। कोविड के बाद मंदी से गरीब तबके के बच्चे शिक्षा से वंचित ने रहें इसके लिए स्कूल मैनेजमेन्ट हर तरह से संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर मैनेजर कौर, तरनजीत प्रिंसिपल डॉक्टर एस् पी दूबे, आनन्द पान्डेय, प्रभुज्योत सिंह, बीपी यादव समेत सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ