जौनपुर: विद्युत विभाग के अधिकारियों की निकली शव यात्रा | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: विद्युत विभाग के अधिकारियों की निकली शव यात्रा | #NayaSaveraNetwork

विद्युत विभाग के अधिकारियों की शव यात्रा निकालते लोग

नया सवेरा नेटवर्क

विद्युत आपूर्ति ठप्प होने पर पुतला फूंककर जताया विरोध 

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल के चलते तीन दिन से लगातार विद्युत आपूर्ति न होने के विरोध में नगरवासियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। बताते हैं कि विद्युत कर्मचारी संगठनो की पूर्व प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल के क्रम में गुरु वार से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति से त्रस्त नागरिकों का धैर्य रविवार को जबाब दे दिया जब बंूद-बूंद पानी के लिए पर्दे में रहने वाली महिलाओं को भी घर से बाहर निकलना पड़ गया। आक्रोशित नगरवासियों एवं व्यापारियों ने रविवार को अपराह्न विद्युत विभाग के अधिकारियों की प्रतीकात्मक शव यात्रा नगर के नई बाजार मुहल्ले से निकाली जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्टेशन रोड पर पहुंची जहां नगरवासियों एवं व्यापारियों ने सांकेतिक शव को जलाकर विरोध जताया । लोगों का कहना है कि सरकार व विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मुंगराबादशाहपुर में विद्युत बहाल करने को लेकर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिले के जिम्मेदार अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों का आदेश मुंगराबादशाहपुर में हवा हवाई साबित हो रहा हैं। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। समूचा नगर एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति न होने से त्राहि-त्राहि कर रहा है लेकिन जिलाधिकारी समेत विद्युत विभाग के अधिकारियों के कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही है। एक तरफ जहां छात्रों को बोर्ड की परीक्षा में पढ़ने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। नगरवासियों एवं व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अघोषित विद्युत कटौती शीघ्र बहाल नहीं की गई तो आक्रोशित नगरवासी एवं व्यापारी धरना प्रदशर््ान करने के लिए सड़को पर उतरने के लिए विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। शवयात्रा में शिव कुमार लल्ला, अभिषेक केशरी, नन्दलाल , दीपू , सुरेश सोनी , वि·ानाथ जायसवाल, अमित गुप्ता, दीप केसरी, रवि गुप्ता, दीपक गुप्ता, रवी दुबे, अनुज जायसवाल , पवनजायसवाल, मयंकतिवारी, युवराज गुप्ता,सुजीत गुप्ता, अमित जायसवाल अभिषेक दुबे, कन्हैया रजक, मनोज भोज्यवाल, राकेश कुमार, नागेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं व्यापारी शामिल रहे।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन




*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ