नया सवेरा नेटवर्क
लालती कुमुदेश्वर महिला पीजी कॉलेज में हुआ कार्यक्रम
केराकत जौनपुर। खाद्य,रसद एवं औषधि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालू ने कहा कि रोवर्स/रेंजर्स समागम कार्यक्रम से बच्चों में निखार पैदा होता है। साथ ही बच्चों में सौहार्द व प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। ऐसे कार्यक्रम में बच्चों को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। लालती कुमुदे·ार एजुकेशनल एंड ट्रेनिंग महिला पीजी कालेज घुरहूपुर मुफ्तीगंज में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय का 31वां जनपदीय रोवर्स/रेंजर्स समागम वर्ष 2023 के दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि वह सम्बोधित कर रहे थे। मंत्री श्री दयालु ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमेशा आगे बढ़ने की ललक अपने अंदर पैदा करना होगा। मंत्री श्री दयालु ने रोवर्स/रेंजर्स समागम का ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मार्च पास्ट, पोस्ट व विजन, निबंध,गांठें बन्धन, समूह गान, व एवं नाट्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें जनपद जौनपुर जनपद गाजीपुर के 18 महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रबंधक संघ के संरक्षक अशोक दूबे, पाल्थर महाविद्यालय रामपुर के प्रबंधक रत्नेश तिवारी, डॉ मनोज तिवारी, डॉ देवेन्द्र सिंह, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ सुषमा, डॉ संतोष यादव एवं डॉ अब्दुल हलीम उपस्थित रहे। समागम संचालक जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गाइड राकेश कुमार मिश्र, डीटीसी गाइड आफ्शा तरन्नुम, ट्रेंनिंग कौंसलर अजय चौहान, प्रभारी धर्मराज वि·ाकर्मा, मनोज वि·ाकर्मा, अंबुजा सिंह व निखिल चौरसिया आदि का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिनेश तिवारी प्रबंधक ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ