जौनपुर: अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकाल के लिए न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अधिकारियों के क्रियाकलापों को लेकर चल रहे नाराज
केराकत जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने तहसील के सभी अधिकारियों द्वारा मनमाने पूर्ण कार्यों को लेकर अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं का कहना था कि एस डीएम, तहसीलदार,नायब तहसीलदारों के कार्य प्रणाली ठीक नहीं है। विभिन्न पत्रवालियो में बहस के बाद भी फैसला नहीं किया जा रहा है तथा कुछ ऐसे पुराने व लंबित मुकदमें हैं जिसमें मनमाने ढंग से नियम विरु द्ध निस्तारण किया जा रहा है। गत 15 मार्च से न्यायालयों के कार्य बहिष्कार एक सप्ताह के लिए किया गया था कि अधिकारी अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाकर संघ को अवगत करायेंगे। किन्तु ऐसा नहीं किया गया और न ही अधिवक्ता संघ से वार्ता ही की गयी। संघ अब अनिश्चितकालीन बहिष्कार आन्दोलन अपना जारी रखने का निर्णय लिया है। बैठक में अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव, महामंत्री उदयराज कन्नौजिया, मीडिया प्रभारी अनुपमा शुक्ला, अखिलेश पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविनाथ मिश्र कोषाध्यक्ष,नम: नाथ शर्मा, मांधाता सिंह, दिनेश पांडेय, सुरेश कुमार, जगदम्बा प्रसाद, महेंद्र शंकर पांडेय, विनोद यादव, अम्बरीष, जितेंद्र यादव, राजमणि यादव,अनिल सोनकर , हिरेंद्र यादव, संजय कुमार गौतम,अवधेश यादव, बी पी सिंह, दिनेश प्रजापति, शारदा प्रसाद यादव, रिंकू मिश्र, रामचंद्र, सुनील पांडेय, सतीश कुमार,महेंद्र कुमार, अशोक कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सुनील कुमार वर्मा, मनोज कुमार उपाध्याय, राणा प्रताप शुक्ल, मनोज कुमार यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |