जौनपुर: सतना कांड में शामिल थे जिले के आधा दर्जन बदमाश:एडीजी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: सतना कांड में शामिल थे जिले के आधा दर्जन बदमाश:एडीजी | #NayaSaveraNetwork

पत्रकारों से वार्ता करते एडीजी व एसपी।

नया सवेरा नेटवर्क

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक हुआ ढेर, दो गिरफ्तार

जौनपुर। बीते छह मार्च को मध्यप्रदेश के सतना जिले में दिन दहाड़े शराब व्यवसायी के मुनीब को गोलियों से भूनकर 22 लाख रु पये लूटकांड में जिले के आधा दर्जन बदमाश शामिल थे। इन बदमाशो की तलाश में आयी सतना पुलिस और जिले की टीम ने आज तड़के लखनऊ वाराणसी हाइवे के किनारे अलीगंज में मुठभेड़ के दरम्यान एक आरोपी को  मार गिराया, दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मारे गए आरोपी के कब्जे दो पिस्टल , कारतूस और लूट के दस हजार रु पये बरामद हुआ है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। एडीजी वाराणसी के अनुसार ये गैंग काफी कुख्यात है दर्जनों हत्या, लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है। ये लोग जौनपुर और वाराणसी में आधा दर्जन लोगों की हत्या और दो बड़ी डकैती को अंजाम देने वाले थे। मारे गए बदमाश के ऊपर एक दर्जन मुकदमा दर्ज था। एडीजी वाराणसी ने शाम करीब साढ़े तीन बजे पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि मध्य प्रदेश के सतना में दुस्साहसिक वारदात हत्या व डकैती तथा जनपद में विभिन्न गम्भीर घटनाए कारित करने वाले बदमाशों की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस व जिले की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना बक्सा अन्तर्गत अलीगंज तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान ही वाराणसी की ओर से आती एक स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिग के लिये रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी में सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये और गाड़ी को ओवर ब्रिाज के दाहिनी ओर सर्विस रोड पर लेकर भागे बदमाशों के द्वारा फायर कर भागने पर उनका पीछा किया गया तो आगे रेलवे लाइन होने की वजह से रास्ता न मिलने पर बदमाशो द्वारा गाड़ी को रोककर आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर लगातार जान से मारने की नियत से फायर किया जाने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों को चेतावनी देकर फायर रोकने व आत्मसमर्पण किये जाने की हिदायत की गयी किन्तु बदमाशो द्वारा फायर किये जाते रहे बदमाशो की गोली प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार व प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक रामजन्म यादव के बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी तथा बदमाशों द्वारा की जा रही लगातर फायरिंग से एक गोली आरक्षी सत्य प्रकाश राय के बांये हाथ पर लगी। पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ फॉयर किया गया।  कुछ देर बाद बदमाशों की ओर से फायर आना बन्द होने पर सतर्कता बरतते हुए आगे बढ़कर देखा गया तो एक बदमाश घायल अवस्था में कराहता हुआ मिला जिसके पास दो पिस्टल मय मैगजीन व कारतूस पड़े थे। पूछने पर घायल बदमाश ने अपना नाम आनन्द सागर यादव उर्फ   हुब्बी पुत्र सुबेदार यादव निवासी ग्राम ऊसरपुर थाना केराकत बताया। घायल बदमाश की जान बचाने के लिये मौके से तत्काल जिला चिकित्सालय इलाज के लिये ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान घायल बदमाश की मृत्यु हो गयी। 

*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ