जौनपुर: एमपी व यूपी में आतंक का पर्याय बना आनंद पुलिस मुठभेड़ में ढेर | #NayaSaveraNetwork
![]() |
मुठभेड़ में मारे गये बदमाश की जांच करता चिकित्सक। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर व सतना पुलिस के साथ अलीगंज के पास हुई मुठभेड़
सतना पुलिस ने घोषित किया था 30 हजार का ईनाम
जौनपुर। यूपी व एमपी में आतंक का पर्याय बन चुके सुभाष यादव गैंग के इनामिया शातिर अपराधी आनंद सागर को गुरूवार की सुबह जिले व सतना पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर वाराणसी लखनऊ हाई वे पर बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार 10 दिन पूर्व मध्य प्रदेश के सतना में हत्या समेत 15 लाख की लूट की घटना को इसी ने अंजाम दिया था और सतना पुलिस ने इसपर तीस हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था। हलांकि घटना के बाद से पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया था और सतना की पुलिस भी इसे ढूंढते हुए जिले में पहुंच गई थी। बताते हैं कि गुरूवार को तड़के मुखबिर की सूचना पर वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर स्थित अलीगंज गांव के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान आने वाली स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने पर उसमें बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फॉयरिंग झोंक दी और ग्रामीण इलाके की तरफ भागने लगा। इसी दौरान पुलिस की जवाबी फॉयरिंग में उसे गोली लगी और वह धराशायी हो गया। आनन फानन में पुलिस टीम उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसकी पहचान सुभाष यादव गैंग के आनंद सागर जैसे कुख्यात अपराधी के रूप में की गई। बताते चलें कि यह गैंग प्रदेश के जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ समेत मध्य प्रदेश के सतना समेत कई जिलों में आतंक का प्रर्याय बना हुआ था। पुलिस अभी इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |