जौनपुर: जिले के सुभाष गैंग के दो शातिर कोलकता में गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सतना कांड के बाद पश्चिम बंगाल में लिये थे शरण
शुक्रवार को एडीजी ने गिरफ्तार अभियुक्तों को किया पेश
जौनपुर। जिले में घटित अपराधों के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार, प्रभारी निरीक्षक केराकत, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस की टीम गठित कर लगाया गया था, जिनके द्वारा थाना क्षेत्र केराकत व थाना क्षेत्र चन्दवक में की गयी लूट व उद्यापन की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शातिर कुख्यात इनामिया अंतरप्रान्तिय बदमाश सुवाष यादव उर्फ धीरज तथा जिलादार यादव उर्फ जेडी जिनके द्वारा थाना केराकत व थाना चन्दवक तथा विभिन्न जनपदों में लूट, डकैती व रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है तथा अपने गिरोह के साथ मिलकर होली से ठीक पहले जनपद सतना मध्य प्रदेश में मुनिम की हत्या कर कैश वैन से डकैती किया था जो कोलकता पश्चिम बंगाल में छुपा हुआ है। टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुमति प्राप्त कर एनडी गेस्ट हाउस रतन सरकार पार्क कोलकाता पश्चिम बंगाल से उक्त दोनों शातिर अभियुक्तों को 14 मार्च को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से सतना मध्य प्रदेश की डकैती की घटना के नगद रु पये व मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमलोग कोलकाता पश्चिम बंगाल के रास्ते बंगला देश भागने की फिराक में थे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |