जौनपुर: सोंधी ब्लॉक भवन का सीडीओ ने किया लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork
![]() |
ब्लॉक भवन का लोकार्पण करते सीडीओ। |
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। जिले में प्रथम मॉडल ब्लॉक के रूप में विकसित कयाकल्पित सोंधी (शाहगंज) खंड विकास कार्यालय के जीर्णोद्धार भवन का लोकार्पण व फीता काटकर बुधवार को सी डी ओ सार्इं सीलम तेजा ने प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच उद्घाटन किया। इसके पश्चात मातहतों को इस बाबत जहां निर्देशित किया वहीं एक एक कक्ष का घूमकर बारीकी से निरीक्षण किया। गौरतलब हो कि उक्त विकास खंड कार्यालय भवन काफी जर्जर अवस्था में था जिसे कायाकल्प योजना के तहत जीर्णोद्धार कर माडल ब्लाक के रूप में विकसित किया गया है जिसकी लागत नौ लाख अट्ठानबे हजार है ।इसमें सात रूम, एक हाल,कंप्यूटर कक्ष, बीडीओ चैंबर,पोर्च,मनरेगा सेल, एडीओ हाल, सार्वजानिक कंप्यूटर कक्ष शामिल है। इस दौरान श्री तेजा ने अपने मातहतों को निर्देशित करते हुए एक लाभार्थी हाल, शेड आदि बनाने के लिए निर्देशित किया। वहीं इसकी बनावट ,सजावट को लेकर मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। इसी क्रम में डीडीओ बीबी सिंह ने कहा की जिले में यह माडल ब्लाक के रूप में है जो अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय है।इसके पूर्व उक्त उच्चाधिकारियों को बी डी ओ नंदलाल कुमार व प्रमुख पति अजय सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यालय भवन की रंगोली व गुब्बारे से विशेष सजावट की गई थी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीडी जयकेश त्रिपाठी,प्रधान कृपाशंकर राजभर,मनोज बिंद, जे ई विमलेश कुमार ,सतीश राजभर,अजय यादव,विजय कश्यप कमलाकांत मौर्य मो. फैसल विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |