जौनपुर: जागरूकता रैली निकाल एनससएस के छात्रों ने किया साफ सफाई | #NayaSaveraNetwork
![]() |
जागरूकता रैली निकालते राज गौरव डिग्री कॉलेज के छात्र। |
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। राज गौरव डिग्री कालेज में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के छठवें दिन छात्रों के द्वारा जागरूकता रैली निकाल चौराहे पर स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा स्थल व एक परिषदीय विद्यालय में साफ सफाई की गई। महाविद्यालय के संस्थापक डॉक्टर ओपी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया। छात्रों ने हाथों में जागरु कता संदेश लिखी तख्तियां लेकर पूरी बाजार,ब्लॉक मुख्यालय और थाना गेट को पार करते हुए चौराहे पर पहुंचे। यहां स्थापित नेताजी की प्रतिमा को जल से धोकर प्रांगण की साफ सफाई की गई। रैली यहां से निकल कर शेरपुर प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची। जहां स्वल्पाहार के बाद छात्र पुन: साफ सफाई में जुट गए। यहां से निकल छात्र महाविद्यालय पहुंचे। जहां एक सभा कर रैली का समापन कर दिया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक विजय यादव ने कहा कि स्वयं सेवक और सेविकाएं देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की मजबूत कड़ी हैं। यह हमें देश के महापुरु षों के उच्च आदर्शोंं को अपने चरित्र में उतारने को प्रेरित करते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सुभाष चन्द्र पाल, डॉ.अखिलेशचंद्र पाठक, राम प्रसाद शर्मा, राजकेशर यादव, अजय यादव, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे। शरद यादव एडवोकेट ने आगंतुको के प्रति आभार प्रकट किया।