जौनपुर: संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि | #NayaSaveraNetwork
![]() |
संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा जौनपुर। क्षेत्र के सूर्य बली यादव महाविद्यालय के संस्थापक की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके शिक्षा सेवा के योगदान पर चर्चा की गई। सूर्यबली यादव महाविद्यालय देवकली सरायख्वाजा के संस्थापक स्वर्गीय रामआसरे यादव की पूण्यतिथि कालेज परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीरज मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वर्गीय राम आसरे ने शिक्षा की अलख जगाई और शिक्षण संस्थान की स्थापना करके ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को अच्छी सुविधा मिली। भाजपा नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि वह हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए हमें प्रयासरत रहते थे। भाजपा नेता एवं सेक्टर संयोजक रामकृपाल ने कहा कि वह पूरी तरह से समाजसेवी थे उन्होंने हर समय सबकी मदद की और उनके पद चिन्हों पर चलकर आगे लोगों को शिक्षा संसाधन उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर रामसिंगार यादव ,अमर बहादुर, डॉ सुरेंद्र प्रताप, कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अमलदार यादव, महेंद्र प्रताप ,प्रशांत पांडे ,काशीनाथ ,अनिल कुमार यादव, बड़े लाल ,संतोष, हवलदार मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सुनील कुमार यादव ने प्रकट किया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |