जौनपुर: होलिका दहन के पुराने विवाद को एसडीएम व सीओ ने सुलझाया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अब गजना गांव में नए जगह पर जलेगी होलिका
मुफ्तीगंज जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव स्थित वर्षों पुराने होलिका दहन स्थल के विवाद का ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर, एसडीएम केराकत व क्षेत्राधिकारी केराकत ने साथ में ग्रामीणों संग बैठक करके मामले का निस्तारण कराया। गजना ग्राम प्रधान उर्मिला यादव तथा उनके प्रतिनिधि राम सम्हार यादव ने प्रशासन को सूचना दिया था कि गजना गांव में होलिका दहन स्थल पर कुछ वर्षो से छप्पर रखकर एक परिवार रह रहा है। जिसके वजह से हर साल वहां विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। तथा पुलिस फोर्स लगाकर होलिका दहन कराना पड़ता है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर सुनील कुमार भारती तथा एसडीम केराकत नेहा मिश्रा और क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा ने गांव में दोपहर बाद पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की तथा सभी की सहमति से नए होलिका दहन स्थल का चयन कर यह सुनिश्चित किया गया कि अब होलिका दहन इसी स्थान पर किया जाएगा। वर्षों पुराने इस विवाद के निस्तारण होने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने एसडीएम व सीओ को इस विवाद को निस्तारित करने के लिए आभार जताया। एसडीएम सदर सुनील कुमार भारती ने बताया कि अब विवाद को ग्रामीणों की उपस्थिति में निस्तारित कर दिया गया है। नए स्थान पर ग्रामीणों की सहमति से होलिका दहन किया जाएगा। अब वहां किसी प्रकार कोई विवाद नहीं रह गया है।