नया सवेरा नेटवर्क
गन्ना किसानों को निकटवर्ती शोध केंद्र से ही मिलेगा बीज
जौनपुर। जिला गन्ना अधिकारी महेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा गन्ना किसानों को नवीन किस्मों के गन्ना सीड किट की एक निष्पक्ष एवं परदशर््ाी व्यवस्था बनाई गई है। इस व्यवस्था के तहत किसान अब घर बैठे गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट पर बीज बुक करके उसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इससे किसानों को मिनी गन्ना सीड किट के लिए शोध केन्द्र पर दौड़ना नहीं पड़ेगा बल्कि कृषक वांछित किस्म का बीज घर बैठे बुक कराकर प्राप्त कर सकते हैं। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना आयुक्त द्वारा इस व्यवस्था के अन्तर्गत समस्त कृषकों को उनके मांग के अनुरूप मिनी गन्ना सीड किट की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने की व्यवस्था कर दी गई है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ