जौनपुर: घर बैठे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं मिनी गन्ना सीड किट | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

गन्ना किसानों को निकटवर्ती शोध केंद्र से ही मिलेगा बीज

जौनपुर। जिला गन्ना अधिकारी महेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा गन्ना किसानों को नवीन किस्मों के गन्ना सीड किट की एक निष्पक्ष एवं परदशर््ाी व्यवस्था बनाई गई है। इस व्यवस्था के तहत किसान अब घर बैठे गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट पर बीज बुक करके उसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इससे किसानों को मिनी गन्ना सीड किट के लिए शोध केन्द्र पर दौड़ना नहीं पड़ेगा बल्कि कृषक वांछित किस्म का बीज घर बैठे बुक कराकर प्राप्त कर सकते हैं। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना आयुक्त द्वारा इस व्यवस्था के अन्तर्गत समस्त कृषकों को उनके मांग के अनुरूप मिनी गन्ना सीड किट की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने की व्यवस्था कर दी गई है।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ