नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। विगत कई सालों से जानलेवा दोहरा सिकरारा थाना क्षेत्र के सिकरारा बाजार, सिकरारा चौराहा, लाला बाजार, प्रतापगंज,गुलजारगंज बाजार व बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में भी बड़े पैमाने पर दोहरे का कारोबार चल रहा है। जब ऊपर से इस दौहरे को बंद करने का आदेश आता है तो पुलिस सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पकड़ती जरूर है, लेकिन कुछ ले देकर छोड़ देती है। इसके बाद मंथली लेना शुरू कर देती है और दोहरा बेचने की खुली छूट दे देती है। वि·ासत सूत्रों पर अगर वि·ाास करें तो दोहरा खाने से क्षेत्र में दर्जनों लोग कैंसर से पीडि़त हैं। जिनकी जान कभी भी जा सकती है। खासकर आज की युवा पीढ़ी दोहरे के चपेट में अधिक है। लोग यह भी जानते हैं कि दोहरा खाने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी पनपती है और पनप रही है। इसके खाने से लोगों को कैंसर हो जाता है और मर भी रहे है। इसके बाद भी युवा पीढ़ी दोहरा छोड़ने से बाज नहीं आ रही है। मुंबई के टाटा हॉस्पिटल से भी यह जानकारी मिली है कि जौनपुर में दोहरा खाने वालों की संख्या अधिक है। इसलिए जिले में कैंसर पीडि़तों की संख्या सबसे अधिक है। लोगों का यहां तक कहना है कि जिले के कुछ बड़े डॉक्टर भी दोहरा खाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि वहीं कुछ समाज के शिक्षित वर्ग भी दोहरा खा रहे हैं। ऐसे में जानलेवा दोहरा पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ