नया सवेरा नेटवर्क
शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान
सुजानगंज जौनपुर। शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय नोडल शिक्षकों का सांबेदीकरण बैठक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी तथा यूनिसेफ बीएमसी मान्धाता सिंह द्वारा किया गया। जहां पर डॉ निदंजुम ने सर्दी जुखाम, दिमागी बुखार, टीकाकरण, शौचालय प्रयोग,मच्छरदानी प्रयोग, अन्य वेक्टर जनित रोगों के लक्षण व उनसे बचाव के बारे मे शिक्षकों को बताया तथा कहा कि शौचालय उपयोग नियमित रूप से हों। डॉ विनोद कुमार पाल ने बताया कि शिक्षा ग्रहण करने कई समुदाय से बच्चें आते हैं, उनके अभिभावको को चाहिए कि बच्चो को रोगों के प्रति सावधान करते हुए इनसे बचाव के विषय में जानकारी से अवगत कराएं जिससे कि संचारी रोगों पर अंकुश लग सके। बीएमसी मांधाता सिंह ने मासिक कार्य योजना के बारे में चर्चा किया, पूर्व की कार्य प्रणाली प्रगति की समीक्षा संतोष दुबे ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, राजीव मणि त्रिपाठी,दिनेश प़ताप सिंह, विवेक, प्रकाश, अभिनव मिश्र, ब्लॉक के हर प्राइमरी स्कूल से एक शिक्षक ने प्रतिभाग किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ