![]() |
रैली निकालकर लोगों को जागरूक करतीं छात्राएं। |
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ बाजार स्थित श्रीमती राजदेई सिंह महिला पीजी कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शनिवार को स्वयंसेवी छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। शिविर में निकाली गई जागरूकता रैली को प्राचार्या डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक किया। प्रबंधक डॉ आरपी सिंह ने संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकों को मौलिक अधिकार के साथ-साथ मौलिक कर्तव्य भी प्रदान किए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमाधिकारी श्रीमती सुषमा पाण्डेय ने किया। इस मौके पर खुशबु यादव, आरती यादव, निकिता यादव, रिंकी यादव, खुशी यादव, शिवांगी गौड़, चांदनी गौड़, नंदनी प्रजापति, साक्षी प्रजापति, रंजना प्रजापति, आशु प्रजापति, नेहा वि·ाकर्मा, संध्या वर्मा, स्वीटी आदि स्वयंसेवी छात्राएं शामिल रहीं।
0 टिप्पणियाँ