जौनपुर: सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के दादर पुल स्थिति सेंट थामस रोड पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के पूराडला गांव निवासी बृजेश कुमार (31) पुत्र मोतीलाल अपने दोस्त बड़ागांव निवासी दीप नारायण (29) पुत्र बिरथू बिंद के बाइक पर बैठकर दवा लेकर बाइपास के रास्ते घर जा रहा था। जैसे ही दादर बाईपास के सेंट थामस चौराहे पर पहंुचा रोड पार कर रहे कुत्ते को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से बाइक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर दीप नारायण को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।