जौनपुर: समाज को सही दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका अहम:धनंजय सिंह | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: समाज को सही दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका अहम:धनंजय सिंह | #NayaSaveraNetwork

कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व सांसद धनंजय सिंह।

नया सवेरा नेटवर्क

सेन्ट डेविड स्कूल के वार्षिकोत्सव में हुए संस्कृतिक कार्यक्रम 

शाहगंज जौनपुर। नगर के पक्का पोखरा मोहल्ला स्थित सेन्ट डेविड स्कूल की तीन शाखाओं का संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने सामाजिक कुर्तियों व सरोकारों और जागरु कता पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पूर्व सांसद व जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को सही दिशा देने में शिक्षक की भूमिका काफी अहम होती है। शिक्षक में समाज बदलने की ताकत होती है। यही कारण है कि शिक्षक सदैव सम्मान के हकदार होते हैं। कहा कि समाज में लोगों को अच्छा बनाना और देश को अच्छा नागरिक देना शिक्षण संस्थानों का लक्ष्य होता है। यहां से निकले बच्चे अच्छा इंसान बनकर देश और समाज की सेवा करें स्कूल इसी दिशा में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को भी सलाह देते हुए कहा कि माता पिता बच्चों पर बहुत ज्यादा दबाव न बनाते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का बोध कराते रहें। प्रकृति के प्रति बच्चों को उनके कर्तव्य बताएं। होली की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि आपसी सौहार्द और भाइचारे के बीच त्योहार मनाएं। विद्यालय की स्थानीय शाखा, खेतासराय व पवर्इं की शाखाओं के संयुक्त कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के नेता जुल्फिकार अहमद गामा, राज्य सभा सचिवालय के अधिकारी अजीम अनवर खान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत ,नृत्य व  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, एकांकी, झांकी, भाषण प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। विद्यालय की नन्ही मुन्नी बच्ची सिद्धि गुप्ता की संयुक्त टीम द्वारा छोटा बच्चा जान के हमको ना टकराना रे... गीत पर नित्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन विद्यालय के छात्रों ने संयुक्त रूप से किया। अंत में प्रबंधक राईस खान ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में खुशबू जायसवाल, सरफराज अहमद, विनायक गुप्ता, प्रधान इस्तियाक खान, सभासद संदीप जायसवाल, पूर्व सभासद अबदुल्ला राईन, सोहराब सिद्दीकी, खुर्शीद अनवर खान, शाहिद राईन, प्रियंका गुप्ता ,कविता यादव ,रशद अंसारी, अबुल्लैस खान, फहद खान समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र, अभिभावक सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ