जौनपुर: मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
![]() |
मेधावी छात्र को सम्मानित करते मुख्य अतिथि विनय सिंह। |
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के कौवापार स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुफ्तीगंज ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह के द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के टेस्ट में श्रद्धा मौर्या प्रथम, सुषमा यादव द्वितीय, आँचल मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त की। कक्षा 4 से 5 के टेस्ट में करीना गौतम प्रथम, आलोक यादव द्वितीय, निशि गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त की। सांत्वना पुरस्कार से अंकित कुमार, पवन पाल, रंजना यादव, वंदना गौतम को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विनय सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय मे आप लोग और मेहनत करके नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल में प्रवेश लीजिए जिससे आप लोग का भविष्य और सुनहरा हो। उन्होंने कहा कि इस भौतिक वादी युग में नि:स्वार्थ भाव से इस तरीके का कार्य करना बहुत ही बड़ी बात है। संस्थान के संस्थापक नितेश यादव के इस कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि लॉकडाउन से अनवरत बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य बहुत बड़ी बात है। संस्थान के लिए हरसंभव मदद के लिए आश्वासन भी दिये। संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने मुख्य अतिथि और आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दीपक, कुलदीप, हैप्पी, रोहित, छोटू, योगेंद्र, चरन,दीपेंद्र,विनोद, किशन,सुरेश मनोज आदि लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि पिछले तीन साल से लगातार समाजवादी शिक्षण संस्थान के माध्यम से बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य जारी है।