वाराणसी: बंद मकान में लाखों के गहने व नकदी चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के मढ़वा-लमही में शुक्रवार देर रात मकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने गहने, लैपटाप समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब परिजन शनिवार को पहुंचे।
कुमकुम सिंह का मकान मढ़वा-लमही में है। दूसरा मकान अर्दली बाजार में है। कुमकुम के पति राजेश सिंह अर्दली बाजार स्थित मकान में रहते थे। मढ़वा-लमही के मकान में कुमकुम सिंह रहती हैं। चार दिन पहले राजेश सिंह का निधन हो गया। जिसके बाद पूरा परिवार अर्दली बाजार वाले मकान पर था। शनिवार की सुबह कुमकुम के भाई बलवंत सिंह मढ़वा स्थित मकान पर पहुंचे। देखा तो दरवाजा टूटा था। अंदर रखी अलमारी से चोरों ने पांच लाख रुपये नगद, सोने की चार चेन, तीन मंगलसूत्र, 12 अंगूठियां, 15 बालियां, दो हार, चांदी के जेवर, तीन लैपटॉप उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन की खानापूरी कर लौट गई।
- महिला को धक्का देकर ले भागा गहने व नकदी
पिंडरा। तिलमापुर (सिंधोरा) राकेश यादव के मकान में दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक सवा लाख रुपये चुरा ले गया। राकेश यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे पत्नी बच्चों के साथ घर के बाहर थी। उसी समय घर में एक युवक घुसा और अलमारी से एक लाख 25 हजार रुपये निकालने लगा। तब तक पत्नी आ गई। बदमाश धक्का देकर रुपये लेकर भाग निकला।