वाराणसी: जनाबे अली अकबर की जयंती पर मनाया जश्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मुस्लिम समाज के लोगों ने शनिवार को इमाम हुसैन के बेटे अली अकबर की जयंती मनाई। इस दौरान शहर में अलग-अलग जगह महफिलें सजीं। लोगों ने सदर इमामबाड़ा में रौजे पर चिराग रोशन किए। इस दौरान दुआख्वानी हुई। मुतवल्ली सज्जाद अली गुज्जर के संयोजन में महफिल सजी। मौलाना काजिम अली ने तकरीर पेश की और नमाज भी अदा कराई। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी सैयद फरमान हैदर ने बताया कि जनाबे अली अकबर का जन्म 42 हिजरी में मदीने में हुआ था। वह इमाम हुसैन के दूसरे बेटे थे।