नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैदाबाद गांव के समीप मंगलवार की दोपहर को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 31 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद युवक का शव क्षत विक्षत हो गया। आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक देवमणि यदुवंशी पुत्र छोटेलाल यादव निवासी बालेमऊ थाना गौराबादशाहपुर वाराणसी की तरफ से जौनपुर की तरफ आ रहा था। उक्त स्थान पर उसे किसी बड़े वाहन ने कुचल दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के घर पर सूचना भिजवा दिया गया है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ