जौनपुर: बेलनाथ शिव मंदिर के बाउण्ड्रीवाल का हुआ भूमि पूजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डोभी जौनपुर। हरिहरपुर में स्थित प्राचीन बेलनाथ शिव मंदिर की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल का भूमि पूजन मंगलवार को व्यसायी व वरिष्ठ समाजसेवी लालाजी बरनवाल के हाथों संपन्न हुआ। उक्त शिव मंदिर में विराजमान ज्योतिर्लिंग स्वयंभू हैं। मंदिर के नाम से लालजी बरनवाल के पूर्वज स्व.बलराम दास बरनवाल ने अपनी जमीन को बेलनाथ बाबा के नाम अर्पित किया था। स्व.शिवपूजन बरनवाल के सुपुत्र लालजी बरनवाल ने अपने निजी खर्च से उक्त भूमि पर बाउण्ड्रीवाल कराकर सुंदरीकरण करने का संकल्प लिया। उक्त निर्माण के लिए भूमिपूजन करते समय उन्होंने कहा की मेरे पूरे परिवार की आस्था बाबा बेलनाथ से जुड़ी हैं। यह कार्य अति शीघ्र पूर्ण होगा। इस अवसर पर जयति पाण्डेय, जितेंद्र पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, डब्बू लाल श्रीवास्तव, रमेश दूबे, आलोक दूबे, पूर्व प्रधान शिवबालक यादव, पत्रकार वारीन्द्र पाण्डेय व पंडित दिनेश पाण्डेय सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।