नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अफलेपुर गांव में मंगलवार को आग लगने से कई बीघा गंहू की फसल जलकर राख हो गई, घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह आग पर काबू पा लिया। अफलेपुर गांव निवासी रजीद को सुबह गांव के लोगो ने सूचना दी कि उसके खेत में आग लग गई है। आनन-फानन में रजीद घर से निकलकर खेत के समीप पहुंचा तो देखा की उसके खेत के साथ-साथ उसके पड़ोसी अनीश, सैयद, फरियाद के खेत की फसल भी जल रही है। रशीद ने आग के विकराल रूप को देखकर शोरगुल मचाना शुरू कर दिया शोरगुल की आवाज सुनते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए हैं और खेत के समीप स्थित ट्यूबल पंप को चलाकर आग पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया, पीडि़त के अनुसार आग लगने के कारण 2 बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई है। वहीं आग लगने का कारण अभी तक पता नही चल सका है। सैयद ने बताया कि खेती से ही परिवार की जीविका चलती थी फसल जाने से हम लोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ