परफेक्ट शेप में बरकरार रहेंगी आईब्रो | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • बस आजमाएं ये आसान टिप्स

सुंदर दिखने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते हैं. महंगे-महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स से लेकर स्किन केयर तक आजमाते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद आईब्रोज की केयर करना भूल जाते हैं और सिर्फ आईब्रो की ग्रोथ बढ़ने पर ही थ्रेडिंग करवा लेते हैं. लेकिन आईब्रोज की देखभाल के लिए सिर्फ थ्रेडिंग कराना ही काफी नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए आईब्रो की देखभाल करने की टिप्स लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आपकी आईब्रो की शेप बेहतर बनी रहती है, तो चलिए जानते हैं आईब्रो की देखभाल करने के तरीके......


  • न तोड़े बाल 

कई बार आपको अचानक से आपको किसी फंक्शन में जाना पड़ जाता है ऐसे में आप जल्दी-जल्दी में थ्रेडिंग करवाना भूल जाते हैं. फिर आप आईब्रो के एक्स्ट्रा मौजूद बालों को ट्विजर्स की सहायता से तोड़ देते हैं. लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए इससे आपकी आईब्रो की शेप बिगड़ सकती है. इसके अलावा इससे आपको बाल तोड़ भी हो सकता है. 

  •  इस्तेमाल करें आईब्रो क्रीम 

जैसे स्किन को मॉइस्चराइज रखना आवश्यक होता है, वैसे ही आईब्रो हेयर को भी मॉइस्चराइजेशन की जरूरत होती है. इससे आपकी आईब्रो के बाल रूखे होकर टूटने से बचे रहते हैं. इसके लिए आपको बाजार में कई मॉइस्चराइजिंग क्रीम आसानी से मिल जाती हैं. 

  • मेकअप का इस्तेमाल कम से कम करें

आमतौर पर लड़कियां आईब्रो को आकार देने के लिए मेकअप की सहायता लेती हैं. ऐसे में आईब्रो के बाल ड्राई होकर टूटे नहीं ऐसे में आप मेकअप का उपयोग कम से कम ही करें. मेकअप प्रोडक्ट्स में केमिकल मौजूद होते हैं जोकि आपकी आईब्रो के बालों को नुकसान पहुंचा सकते है.

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ