वाराणसी: लापता दिव्यांग का शव वरुणा में मिला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लोहता। लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव के मथुरापुर कस्बे के पास रविवार को वरुणा में दिव्यांग युवक की लाश उतराई मिली। गांव निवासी उसके फूफा मक्खन पटेल ने उसकी शिनाख्त की। युवक दिनेश पटेल (32) फकीरपुर बावनबीघा (लालपुर-पांडेयपुर) का निवासी था।
मक्खन पटेल की सूचना पर परिजन पहुंचे। बताया कि युवक दो दिन से लापता था। वह मथुरापुर अपने फूफा के घर भी नहीं पहुंचा था। परिवार में पत्नी रेखा, पांच साल का बेटा है। परिजनों ने बताया कि कलह और आर्थिक तंगी से परेशान था। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसकी साइकिल पिसौर पुल पर मिली। घटना की जांच की जा रही है।