![]() |
डॉ.श्वेता सिंह को बुके देते लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
टैटू हटाने के लिए भी अब नहीं जाना होगा अन्य जनपद
जौनपुर। जिले के वाजिदपुर तिराहे के पास महिका मेडिक्योर क्लीनिक का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर डॉ. श्वेता सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक सिर्फ दवाओं से ही दाग, धब्बों, का इलाज किया जा रहा था पर अब लेजर विधि द्वारा बिना दर्द के कम से कम समय में शरीर पर किसी भी प्रकार के दाग,अनचाहे तिल, मुहासे, सफेद दाग, टैटू मार्क, खुजली, चोट के निशान, पीआरपी, और भी स्किन संबंधित और महिलाओ मे किसी भी प्रकार कि समस्याओं का इलाज संभव हो गया है। डॉ.·ोता सिंह ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग दूसरों के टैटू को देखकर अपने शरीर पर भी टैटू बनवा लेते हैं फिर जब नौकरी की बात आती है तो टैटू रिमूव करवाना पड़ता है। डॉ सिंह ने बताया अगर किसी को भी इस प्रकार के टैटू रिमूव करवाना होता है तो उसको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बनारस और लखनऊ जाकर उस टैटू को रिमूव करवाना होता है यह प्रोसेस कई बार मे पूरा होता है आने जाने में काफी समस्याएं होती हैं। इस प्रोसेस में लोगो को भारी क़ीमत देनी होती है। उन्होंने कहा कि इसका भी इलाज अब जिले में माहिका मेडिक्योर क्लीनिक पर उपलब्ध है। जहां पर सभी प्रकार की लेजर ट्रीटमेंट कम क़ीमत में उपलब्ध है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ