नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के दादर बाईपास समीप बाइक की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रसूलपूर गांव निवासी अनुज सिंह (17) पुत्र बृजेश सिंह मंगलवार की शाम बाइक से दवा लेकर दादर बाईपास के रास्ते घर जा रहा था। जैसे ही सेंट थामस रोड समीप पहंुचा रोड पार कर रहे खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी (50)वर्षीय चंदू बाइक की चपेट में आने से बाइक सवार व चंदू गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ