जौनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के रेलवे फाटक के समीप स्थित एक होटल में काम कर रहे युवक की बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों शव मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर मामले की जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के रेलवे फाटक समीप मिश्रा भोजनालय में तकरीबन 12 वर्षों से काम कर रहा (27) वर्षीय लक्ष्मी चौहान मंगलवार की देर रात उक्त होटल में काम करने के बाद भोजन करके दरवाजा बंद कर मच्छरों से बचाव के लिए मार्टिन क्वायल जलाकर कंबल ओढ़कर सो गया था। बुधवार की सुबह तकरीबन पांच बजे बंद कमरे से धूंध निकलने लगा। अगल बगल के लोग सूचना होटल स्वामी को दिया। सूचना पर पहंुचे होटल स्वामी ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो कमरे में लेटे युवक के द्वारा ओढ़ी गई चादर आधा जल चुकी थी। मृतक युवक को जगाने का प्रयास किए तो होटल स्वामी ने देखा युवक की मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर होटल स्वामी का कहना है कि 12 वर्षों से लक्ष्मी चौहान हमारे यहां काम करता था। घर का पता पुछने पर बताता नही था। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की होटल के बंद कमरे में एक युवक की लाश मिली है। आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।