जौनपुर: विद्यार्थियों ने मलिन बस्तियों में रैली निकाल स्वच्छता का दिया संदेश | #NayaSaveraNetwork
![]() |
जागरूकता रैली निकालते विद्यार्थी। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान छठें दिन बुधवार को रामसमुझ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फत्तूपुर भगवानपुर में समस्त छात्र छात्राओं ने मलिन बस्तियों में जाकर जागरूकता रैली निकाली और स्वच्छता का संदेश दिया तथा पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन के विषय में बताया। छात्र-छात्राओं ने योग का अभ्यास किया इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण हुआ। शिविर के दूसरे चरण में सायंकाल बतौर मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार सिंह अध्यक्ष पूर्वांचल वि·ाविद्यालय शिक्षक संघ ने अपने उदबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र समाज को एक नई दिशा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होता है तथा अपने स्वस्थ विचारों से समाज को एक स्वस्थ परिवेश का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाता है साथ ही अनुशासन एवं सामाजिक गुणों के विकास में वृद्धि करने में सहायक होता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ मंगलेश पांडे ने किया। आए हुए आगंतुकों का आभार प्रबंधक डॉ अखिलेश पांडे ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |