![]() |
बच्चों को सम्मानित करते निदेशक अरविंद सिंह व विख्यात सिंह। |
नया सवेरा नेटवर्क
कल्मिनेशन कम प्री ग्रेजुएशन सेरेमनी में बच्चों ने बिखेरा जलवा
माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम
जौनपुर। माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों में कल्मिनेशन कम प्री ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन बुधवार को किया गया। जिनके द्वारा विभिन्न ज्ञानवर्धक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व प्रबंधक/निदेशक डॉ अरविंद सिंह, विख्यात सिंह व मैनेजर दिनेश सिंह के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती शिखा शर्मा एवं बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय परिसर में उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणादायक रहे। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती सीता श्रीवास्तव ने अपने अन्य सहयोगी अध्यापिका श्रीमती वंदना सिंह, अंजू सिंह, रुचि घोस, पूनम सोनी, अंजली सिंह के सहयोग से प्री प्राइमरी के छात्रों द्वारा कल्मिनेशन प्री ग्रेजुएशन समारोह प्रस्तुत किया गया।
नर्सरी के छात्रों द्वारा यातायात के साधन व पृथ्वी संरक्षण के बिंदुओं की रंगारंग झांकी प्रस्तुत की गई और संदेश दिया गया कि सभी को यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए। जूनियर केजी के छात्रों द्वारा सोलर सिस्टम व राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह एवं मौसम संबंधी जानकारी मनोरंजक रूप से प्रस्तुत की गई जो हम सभी को अपने सोलर सिस्टम की जानकारी देने के साथ-साथ इसके महत्व को भी प्रदर्शित करती है। हमें इन कार्यक्रमों द्वारा यह संदेश भी प्राप्त होता है कि हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करने के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण की तरफ भी ध्यान देना होगा। सीनियर केजी व सीनियर केजी प्री ग्रेजुएशन समारोह में प्रस्तुत की गई झांकियों से अनेकता में एकता एकता व मानव निर्मित वस्तुओं के प्रति हमारे मन में भावना को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियां हमें विभिन्न धर्मों के प्रति समभाव रखने व सभी का आदर व सम्मान करने को प्रेरित करती हैं।
हमें बच्चों की ऐसी भावना की सराहना करनी चाहिए व अपनी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। संचालन विद्यालय की अध्यापिका मौलश्री राय ने व म्यूजिक, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी अध्यापक शुभम कुमार सिंह एवं मनीष राव द्वारा, सजावट में सहयोग अभिनव श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। प्रधानाचार्य शिखा शर्मा ने कहा कि यह एक सेलिब्रोशन का समय है क्योंकि अब से छात्रगढ़ एजुकेशन सिस्टम में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विषय वार, ज्ञानवर्धक की ओर अग्रसर होंगे। कल्मिनेशन और ग्रेजुएशन सेरेमनी के रूप में आज बच्चों ने अपने विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ