जौनपुर: विद्यालय विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम:बीएसए | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: विद्यालय विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम:बीएसए | #NayaSaveraNetwork

गोष्ठी को संबोधित करते बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल।

नया सवेरा नेटवर्क

प्रथमिक विद्यालय बथुआवर में हुई अभिभावक संगोष्ठी

जौनपुर। प्रथमिक विद्यालय बथुआवर पर बुधवार को अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी में मौजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि हमें अभिभावकों का भरोसा जीतना होगा। आज भी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक किसी पब्लिक स्कूल से योग्य और कुशल मार्ग दशर््ाक हैं। जरूरत है बच्चों से बेहतर जुड़ाव व समर्पण की। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही प्रवेश दिलाएं। घर पहुंचने पर जरूर देखें कि आपका बच्चा आज क्या पढ़कर आया और क्या सीखा। साथ ही उसकी प्रगति के बारे में गुरु जनों से संपर्क करते रहें। बीएसए ने कहा किशिक्षक व अभिभावक में बेहतर समन्वय से ही शिक्षा का स्तर सुधरेगा। खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने कहा किमाता-पिता अपने बच्चों के पहले शिक्षक होते हैं। उनका सहयोग बच्चे की पढ़ाई और विकास को प्रेरित करता है। शिक्षकों को अभिभावकों से निरंतर बातचीत करने की आवश्यकता होती है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा किकहा कि वर्तमान समय मे विद्यालय को बेहतर बनाने में शासन प्रशासन पूरी कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है लेकिन विद्यालय के विकास में सबसे भूमिका अभिभावकों की है। बीएसए ने विद्यालय का भौतिक परिवेश और शिक्षण कार्यो का जायजा लिया। कक्षाओं में जाकर छात्र- छात्राओं से सवाल जबाब किया। बच्चों द्वारा बेबाकी से जबाब पाकर उन्होंने प्रधानाचार्य संयुक्ता सिंह व अन्य शिक्षकों की जमकर सराहना किया।ांगोष्ठी में ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश यादव, एसएमसी अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, रीनू देवी, आशा देवी, शुभम पाल, सुषमा यादव, राजकुमारी देवी सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। अंत मे प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह द्वारा सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापन किया गया।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ