नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सारनाथ, बुद्धा सिटी कॉलोनी स्थित एक होटल के कमरे में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (25 वर्ष) ने शनिवार देर रात फांसी लगा ली। होटलकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभिनेत्री का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। आत्महत्या का कारण का अब तक पता नहीं चला है।
मूलरूप से चौरी (भदोही) के परसीपुर की आकांक्षा वर्तमान में मुम्बई में (पालघर- बसई, नालासोपारा ईस्ट) रहती थी। वह शूटिंग टीम के साथ 23 मार्च की भोर में 3.15 बजे वाराणसी पहुंची थीं। रविवार सुबह दस बजे से नाटी इमली में शूटिंग थी। इसके लिए सुबह 10 बजे टीम का सदस्य सदस्य राहुल उन्हें बुलाने गया। उत्तर नहीं मिलने पर उसने होटल मैनेजर को सूचना दी।
मास्टर चाबी से कमरा खुलने पर लोगों ने अभिनेत्री को पंखे से लटका पाया। पुलिस ने शव को उतारा और फोरेंसिक टीम ने बेड और टेबल पर पड़ी अभिनेत्री की सामग्रियों को कब्जे में लिया है। आकांक्षा की हेयर ड्रेसर रेखा मौर्या ने बताया कि रात में वह किसी पार्टी में शामिल होने की बात कहकर निकली थीं। देर रात 1.55 बजे लौटने के बाद कमरे में चलीं गईं थीं।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ