प्रयागराज: एनसीजेडसीसी में अभिकल्पन कार्यशाला शुरू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। एनसीजेडीसी में रविवार को 15 दिवसीय अभिकल्पन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। केंद्र निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि बदलते परिवेश में युवाओं को अपडेट रहना चाहिए, यह तकनीकी का दौर है। रंगमंच की सभी विधाओं को बारीकी से नहीं सीखेंगे तो अच्छी नाट्य प्रस्तुतियां नहीं दे पाएंगे। कार्यशाला आठ अप्रैल तक चलेगी। एनएसडी के कलाकार सुरेश भरद्वाज कलाकारों को प्रशिक्षित करेंगे। कार्यशाला में 29 प्रतिभागी हैं।