![]() |
अस्पताल में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाते लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
कन्या सुमंगला से आच्छादित कर माताओं को दी गई बेबी किट
जौनपुर। डीएम के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडये के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत विशेष अभियान के तहत बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को धर्मापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किट व मिठाई उपलब्ध कराया गया एवं कन्या सुमंगला योजना से भी जोड़ा गया। जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 6 चरणों में आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जाती है। इस योजना से बाल विवाह, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा का भी अंत होगा। जिला समन्वयक बबीता ने कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकाल, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बूलेंस सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर सविता यादव, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के बच्चे भी उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ