नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भगासा गांव में छप्पर में आग लगने से घर की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया,वहीं आग की चपेट मेंआने से एक पडि़या झुलस गयी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मातिबर पुत्र राम अचल के दरवाजे पर बने छप्पर में रविवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी,परिवार के लोग जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक पूरा छप्पर आग की चपेट में आ गया था। स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ