नया सवेरा नेटवर्क
गांव में पीएसी व पुलिस बल रहे तैनात
केराकत जौनपुर। जिले व सतना मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान अलीगंज में मारा गया केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसरपुर पचवर निवासी इनामी शातिर बदमाश आनंद सागर पुत्र सूबेदार यादव के पैतृक गांव स्थित घर पर दूसरे दिन शुक्रवार को भी सियापा छाया रहा। वहीं दूसरी ओर कहीं कोई अप्रिय घटना न घटने पाए व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी के डेढ़ सेक्शन जवान, रैपिड एक्शन फोर्स व जनपद के कई थानों से आए हुए इन्स्पेक्टर,एसआई व भारी संख्या में पुलिस कर्मी उसरपुर पचवर गांव में शुक्रवार को भ्रमणशील रहे। बदलापुर के सीओ शुभम तोदी ने भी केराकत आकर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ