जौनपुर: खेत में किशोरी का शव मिलने से सनसनी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के असवा गांव में शुक्रवार की देर शाम अरहर के खेत में करीब 17 वर्षीय अज्ञात युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी रही। शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे गांव के कुछ लोग खेत मे चर रहे छुट्टा पशुओं को हांकने के लिए खेत की तरफ गए हुए थे। इसी बीच छुट्टा पशु अरहर के खेत मे घुस गए। जिसे हांकते हुए कुछ लोग खेत में घुसे तो खेत से तेज बदबू महसूस हुई। नजदीक जाने पर खेत में अज्ञात लड़की की लाश दिखी। लाश के शरीर पर काला रंग की जीन्स व नीला कुर्ती थी। पैर में स्पोर्ट का जूता पहने हुए है। शव को देखने से पता चलता है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। लग रहा था कि शव को कहीं अन्यत्र से लाकर वहां फेंका गया है। शव से उठ रही दुर्गंध से आशंका है कि हत्या दो-तीन दिन पहले की गई है। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह चारों ओर फैल गई। थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।