नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर गौतस्कर को तमंचा व कारतूस के साथ डोभी तिराहा से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह हमराह उप निरीक्षक शान मोहम्मद, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, कांस्टेबल दिनेश सरोज और अमरनाथ यादव के साथ सुबह डोभी तिराहा पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम गुफरान अहमद पुत्र स्व.मुख्तार अहमद निवासी मानीकला बताया। पकड़ा गया बदमाश शातिर गौतस्कर निकला। उसके विरु द्ध थाने में गोवध निवारण, पशु क्रूरता अधिनियम और 25 आम्र्स के मुकदमें दर्ज हैं।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ