 |
सांसद खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी। |
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के एकौना कुछमुछ स्थित राजबहादुर महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन रहा। 800 मीटर की दौड़ में रत्तीपुर का गोविंदा गौतम ने बाजी मारी, 400 मीटर में मोहिउद्दीनपुर का अतुल यादव और 200 मीटर में धर्मापुर का विशाल पाल प्रथम रहा। बालिका वर्ग में 800 मीटर की दौड़ में समोपुरकला की पूजा भारती ने बाजी मारा, 400 मीटर में समोपुर की काजल सरोज और 200 मीटर में पिंडरा की साक्षी यादव प्रथम रही। गोल फेक बालक वर्ग में गोपाल यादव व बालिका वर्ग में आरती यादव प्रथम रही। लंबी कूद में सरविंद प्रथम रहे। कबड्डी के बालक वर्ग में समोपुर की टीम और बालिका वर्ग में आरबीडीसी की टीम विजयी रही। वालीबाल में मोहिउद्दीनपुर की टीम विजयी हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वि·ाकर्मा और बीडीओ काशीनाथ सोनकर ने प्रतिभागी खिलाड़यिों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि ब्लाक के विजेता खिलाड़ी पांच मार्च को आयोजित लोकसभा क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में भाग लेंगे। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी करंजाकला विकास वर्मा, प्रधान लालजी यादव, सचिव धर्मेन्द्र राय, कालेज के प्राचार्य डॉ.हरेंद्र खरवार, प्रबंधक संतोष यादव, उमेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, बंटी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|