जौनपुर: होली में हुड़दंग और विवाद करने वाले पर होगी कार्रवाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर ने कहा कि होली की हुड़दंग के बहाने त्योहार पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि होली, समानता, प्रेम और सौहार्द का त्योहार है। इस पर्व पर हम पुरानी रंजिश तक भूल आपस में एक दूसरे को एक रंग में रंगकर अपनी एकता और अखंडता को प्रदर्शित करते हैं। कभी कभी कुछ अराजकतत्वों के द्वारा ब्यवधान पैदा कर दिया जाता है। अंदेशा होने पर घटना की तत्काल सूचना थाने पर दें। इसके अलावा कहीं अवैध तरीके से मादक पदार्थ बेचना जा रहा हो तो,इसकी भी जानकारी अवश्य दें। सूचना दाता का नाम गुप्त रखा जायेगा। इस मौके पर संतलाल सोनी प्रधान, विकास सिंह, राजकुमार नाविक, सुभाष यादव आदि लोग मौजूद रहे।