जौनपुर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर के हनुवाडीह गांव के पास हुई घटना
मुफ्तीगंज जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-केराकत मार्ग पर हनुवाडीह मोड़ के पास शुक्रवार को दोपहर बाद हुई एक घटना में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। केराकत थाना क्षेत्र के नदौली गांव का निवासी सोनू यादव पुत्र नान्हक 22 बाइक से अपनी नानी कुशुना देवी 65 को बैठाकर किसी कार्य से केराकत से जिला मुख्यालय की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-केराकत मार्ग के हनुवाडीह मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने भाग रहे अज्ञात ट्रक को पकड़ लिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर सीओ केराकत गौरव शर्मा व थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर देवानंद रजक पहंुच गए। उन्होंने बाइक सवार के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की। मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। बता दें कि उक्त युवक इस समय अपने निनहाल देवगांव आजमगढ़ में रहकर पढ़ाई करता था। युवक की मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर देवानंद रजक ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा यदि तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।