नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र पंचायत डोभी के नौ साधन सहकारी समितियों के सभापति के लिए हुए चुनाव में जहां आठ समितियों के सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं सहकारी समिति बीरीबारी में चुनाव हुआ। निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए साधन सहकारी समिति मन्दूपुर से पत्रकार विनय प्रताप सिंह,अईलिया से राम दयाल सिंह, बराभनपुर से सरिता सिंह, अमरौना से विजय बहादुर सिंह, मढ़ी से राम जियावन यादव,चंदवक से मालती देवी, बोड़सर से संतोष कुमार सिंह बच्चा व बहिरी से बाके यादव। वहीं साधन सहकारी समिति बीरीबारी में हुए चुनाव में मुकेश सिंह को 6 व सुरेंद्र सिंह को तीन मत मिले। मुकेश सिंह को विजयी घोषित किया गया। चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ