जौनपुर: डेलीगेट चुनाव में मुर्तजाबाद से सुधा विजयी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
साधन सहकारी समिति का चुनाव संपंन
मुफ्तीगंज/केराकत जौनपुर। साधन सहकारी समिति दुगौली में क्षेत्र के इटैली गांव से जयप्रकाश यादव 20 वोट पाकर अपने निकटम प्रतिद्वन्दी इंसाफ शाह को 16 वोटों से मात दी। इंसाफ शाह को केवल 4 वोट ही मिले वही विझवार सारंग में विजय तिवारी को 19 वोट जबकि खनजाटी राय को केवल 4 मत पाकर संतोष करना पड़ा। इसलिए विजय तिवारी 15 वोट से जीत दर्ज कर चुन लिए गए। मूर्तजाबाद साधन सहकारी समिति पर हुए चुनाव में जहाँ काफी अफरा तफरी का माहौल था जिसमें सुधा राय को 196 , सीमा राय को 160 वोट मिले। इस तरह सुधा राय बहुत ही संघर्ष के बाद चुनाव जीतने में सफल रहीं। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा,गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष देवानन्द रजक एवं चौकी प्रभारी एसपी पांडेय चक्रमण करते देखे गए। केराकत संवाददाता के अनुसार साधन सहकारी समिति चौकियां में हुए डेली गेट के चुनाव में प्यारे लाल ने हरिश्चंद्र सिंह को 4 मतों के अन्तर से हराकर जीत हासिल कर ली। जहां प्यारे लाल को 13 मत मिला वहीं हरिश्चंद्र सिंह को 9 मत मिला। इसी प्रकार साधन सहकारी समिति हुरहुरी में हुए चुनाव में इन्द्र बहादुर सिंह एक मत के अन्तर से जनार्दन गिरी को हराकर निर्वाचित घोषित किए गए। इन्द्र बहादुर सिंह को 5 मत जब कि जनार्दन गिरि को 4 मत मिला।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |