जौनपुर: नए अध्यक्षों का माल्यार्पण कर हुआ स्वागत | #NayaSaveraNetwork
![]() |
माल्यार्पण कर सरपंच का स्वागत करते लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र में 11 न्याय पंचायतों के साधन सहकारी समितियों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसमें साधन सहकारी समिति हरिपुर से छोटे लाल चतुर्वेदी, सलारपुुर से जय प्रकाश पाठक, वर्जी कला से मनोज सिंह, ऊंचगांव से भास्कर सिंह, सर्वेमऊ से प्रेम शंकर चतुर्वेदी, सुजानगंज से बृजभूषण तिवारी, सराय भोगी से दिवाकर सिंह, भैंसहारामपुर से निशा मणि मिश्र, घघरिया से शैलेंद्र उपाध्याय निर्विरोध चुने गए। जबकि भीलमपुर मे आंचल सिंह 3 मतों से, मुस्तफाबाद में त्रिभुवन सिंह 3 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहकर अध्यक्ष चुने गए। जीते हुए प्रत्याशियों का अपने शुभचिंतकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
![]() |
Advt |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent