 |
जलाशय के पास प्रकृति के सरंक्षण की शपथ लेते। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। डॉ. अख्तर हसन रिज़्ावी शिया पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शनिवार को लगे विशेष शिविर में मानव श्रृंखला बनाकर जलाशयों एवं वृक्षों की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने शेल्टर होम, मीरपुर से बैनर, पोस्टर एवं स्लोगन के साथ रैली निकालकर नारे लगाते हुए गांव के तालाब के पास पहुंचकर,मानव श्रृंखला बनाते हुए ग्रामीण एवं बस्ती वासियों को जलाशय एवं पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। रैली में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने लोगों को प्रकृति संरक्षण का शपथ दिलवाया,साथ ही अपने संबोधन में कहा कि जल एवं वृक्ष हमारे जीवन के आधार है इनके संरक्षण से ही हम सभी का जीवन सुरक्षित हो पाएगा। साथ ही युवाओं के प्रेरणा रुाोत सुमित सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं से कहा कि एन.एस.एस.शिविर आपके व्यक्तित्व को निखारने के साथ राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण भाव पैदा करता है। इस अवसर पर डॉ. तस्नीम फात्मा, ऋषिकेश यादव, इं.सादाब, आयुष यादव,बोनी सेठ,सिमरन,नेहा सिंह,श्री हरेंद्र सिंह मौर्य,वैभव मौर्य,अंशुमान मौर्य,रामआसरे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|
0 टिप्पणियाँ